मुजफ्फ़रनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पानीपत-खटीमा मार्ग पर मुझेड़ा में अतिक्रमण की गई भूमि पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। हाइवे की जमीन में आई दुकानों को एडीएम वित्त की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया।


डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया। ग्राम मुझेड़ा में हाईवे निर्माण के चौड़ीकरण में बाधा बनी दुकानों एवं अन्य अतिक्रमित क्षेत्र को जेसीबी की सहायता से ध्वस्तीकरण कराया गया। इनमें से कुछ दुकान अधिग्रहण होने के पश्चात मुआवजा लेने के बाद भी भूमि मुक्त नहीं कर रहे थे। इन दुकानों को भी ध्वस्त किया गया।

एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अतिक्रमण हटाने के विरोध करने वाले व्यक्तियों से वार्ता की। बताया कि पानीपत-खटीमा मार्ग सरकार की राष्ट्रीय परियोजनाओं में से एक है, जिसको किसी भी दशा में विलंबित नहीं किया जा सकता। अभियान में उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।