मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। रविवार को भी हल्की बारिश हुई। बारिश बंद होने के बाद एक भिखारी सड़क किनारे बैठकर रोने लगा। माथा पकड़कर भिखारी को रोता देख वहां खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसके पास पहुंच गए। तो उसने इशारे में अपनी पोटली दिखाई। मूक बधिर भिखारी के पास जमा किए गए पैसे गीले मिले।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे ढांढस बंधाया और उसके नोट जमीन पर बिछाकर सुखाने लगे। यह नजारा देख आसपास के कई लोग जमा हो गए। नोटों के साथ-साथ भिखारी के पास से सिक्के भी मिले।
पूरा मामला शहर के मीनाक्षी चौराहे का है। यहां एक भिखारी हर रोज भीख मांगकर अपना गुजर बसर करता है। पुलिसकर्मियों की मानें तो वह दिमाग से कमजोर है और मूक बधिर है। वो एकाएक रोने लगा, तो सभी वहां पहुंच गए। उसने पोटली दी, तब मामला समझ में आया।
उसके पास मिले नोट काफी पुराने थे, कई नोट तो जले हुए भी हैं। पुलिसकर्मियों की मानें तो भिखारी के पास तकरीबन 10 हजार रुपये निकले, जो शायद उसने भीख मांगकर इकट्ठा किए होंगे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो यह भिखारी की जिंदगीभर की कमाई रही होगी। इनमें से आधे से ज्यादा नोट पूरी तरह खराब भी हो चुके थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना की। वहीं कई लोग आश्चर्यचकित दिखाई दिए। मामले में भिखारी के पास 1-2-5 और 10 के सिक्कों के अलावा, 2-5-10-20-50 और 100 के नए-पुराने दोनों नोट गीले मिले।
वहीं मौजूद ट्रैफिक कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने कहा, ”वो बहुत परेशान था। चाय पीने के लिए यहां रुका हुआ था। पोटली में रुपये गीले थे। हमने उसे समझाया और उसके नोट सुखवाए। हमें नहीं पता था कि उसके पास इतने पैसे होंगे, करीब 8-10 हजार रुपये थे। उसे चाय पिलाई गई और पैसे सुखाने के बाद अच्छे से फोल्ड कर वापस दे दिए गए हैं।”
मुजफ्फरनगर में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। नदियां उफान पर हैं और बाढ़ के चलते हजारों किसानों की फसलें जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। बारिश के प्रभाव से किसान से लेकर व्यापारी तक बच ना सका। अभी भी कई दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं।
कन्नौज में नेशनल हाईवे पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पानी भर गया। 3 से 4 फीट तक पानी भरा होने के कारण बच्चों और युवकों ने स्विमिंग पूल की तरह नहाना शुरू कर दिया। पानी भरा होने के कारण वाहन सर्विस लेन से निकालने पड़े।
यह नजारा कन्नौज के गुरसहायगंज के करीब का है। इसी साल शुरू हुए अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे पर गुरसहायगंज के डुंडवा-बुजुर्ग गांव के पास हाइवे पर पानी भर गया। दरअसल, मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बीच हाईवे के एक पुल पर काफी पानी जमा हो गया। उसमें आसपास के लोगों ने देर तक स्विमिंग पूल की तरह लुत्फ उठाया।