मुजफ्फरनगर। कई माह से लापता हुए दंपति की बाइक गंग नहर में पड़ी मिली। पुलिस का कहना है कि संभवत दंपति ने दोनों बच्चों को साथ लेकर बाइक समेत नहर में छलांग दी थी।
थाना क्षेत्र के कम्हेडा गांव निवासी 35 वर्षीय अश्वनी अपनी पत्नी, सात वर्षीय व चार वर्षीय दो पुत्रों के साथ विगत 24 अप्रैल को बाइक से पुरकाजी कस्बे में खरीदारी को आया था, लेकिन उसके बाद बाइक व बच्चों समेत लापता हो गया। पंद्रह दिन बाद गंग नहर में एक बच्चे का शव मिलने पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। अब गंगनहर में पानी सूखने पर गुरुवार में एक बाइक पुलिस को गंग नहर में पड़ी मिली। जिसकी पहचान अश्वनी की बाइक की रूप में परिजनों ने की। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि बाइक नहर में मिली है। जिससे अनुमान है कि अश्वनि परिवार समेत गंग नहर में बाइक लेकर कूद गया था। पुलिस उक्त प्रकरण में अब गंभीरता से जांच पड़ताल में लगी है।