मुजफ्फरनगर. माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं पुलिस के कड़े पहरे में शुरू हो गईं। पहली पाली की परीक्षा में थाना पुलिस व सुरक्षा में लगे जवानों ने एक-एक परीक्षा केन्द्र पर जाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई। इस बार जिले में 56587 परीक्षार्थी इम्तेहान बोर्ड एग्जाम देंगे। जिनमें 25336 बालिकाएं एवं 31251 बालक शामिल हैं। पहली पाली की परीक्षा में पुलिस मुस्तैद रही। दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की खास नजर रही। थाना पुलिस भी परीक्षा केन्द्रों पर गश्त लगाती रही।

16 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस रही खास निगाह
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 74 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इस बार एक भी परीक्षा केन्द्र संवेदनशील एवं अति संवेदनशील घोषित नहीं किया गया है। लेकिन दूरी की दृष्टि से 16 परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखी गई। जिला पुलिस ने गुरुवार को दयानंद गुरूकुल इंटर कालेज बिरालसी, एसडी इंटर कालेज दूधली, जनता इंटर कालेज कुटेसरा, बीएसएस इंटर कालेज लुहसाना, अरविंद इंटर कालेज पुरा, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज बुढीना कला, सर्वोदया इंटर कालेज नूनीखेड़ा, जनता इंटर कालेज हरसौली आदि परीक्षा केन्द्रों पर खास नजर बनाई रखी। ये परीक्षा केन्द्र नकल की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते रहे हैं। हांलाकि पुलिस केएस इंटर कालेज कुरालसी, बीएसएस इंटर कालेज पमनावली, जनता इँटर कालेज लछेड़ा, सर्वोदया इंटर कालेज खाईखेड़ी, बलवंती देवी गर्ल्स इंटर कालेज बिटावदा, आर्य वैदिक कन्या इंटर कालेज ढिंढावली, चौ. चंदन सिंह इंटर कालेज तिसंग तथा राजकीय इंटर कालेज गढी शेखावत आदि परीक्षा केन्द्रों पर भी अलर्ट नजर आई।