मुजफ्फरनगर। गुरुवार की शाम को घर के बाहर खड़े युवक पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पहुंचकर उन्होंने हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी।

मोहल्ला नई आबादी निवासी दिलशाद पुत्र अजीजुर रहमान नगर निकाय चुनाव के बाद गुरुवार की शाम को घर के बाहर खड़े थे, इसी दौरान मौके पर पहुंचे तो युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवको ने गाली गलौच करते हुए दिलशाद पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। एक युवक ने तमंचे की बट सिर में मारी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पहुंचे घायल ने हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।