मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर के लद्दावाला गली नं0-1 से दो छोटे-छोटे भाई व बहन खेलते-खेलते घर से निकलकर काली नदी पुल के पास आ गये और सडक पर खडे होकर रो रहे थे। गश्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बच्चों को रोते हुए देखा तो पास जाकर उनके पूछताछ की। बच्चे अपने माता पिता का नाम पता नही बता पा रहे थे तब वह बच्चों को अपने साथ थाने लेकर आये तथा बच्चो की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

सोशल मीडिया द्वारा फोटो को देखकर परिजन थाना कोतवाली नगर पर आये। अपने माता-पिता को देखकर बच्चो बहुत खुश हुये तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी द्वारा दोनों बच्चांे इनसा पुत्री शमशाद व अब्दुला पुत्र शमशाद को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चो के माता पिता एवं साथ में आये लोगों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार प्रकट किया।