मुजफ्फरनगर। मौसम का बदलता मिजाज मुश्किलें खड़ी कर रहा है। आसमान में बादल छाए तो मंगलवार दिन का तापमान 4.4 डिग्री गिर गया। करीब आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा बही। गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग में जुटे किसानों की चिंता बढ़ गई। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार दिन का तापमान 39.9 डिग्री रिकॉर्ड किया था, जबकि मंगलवार को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा। एकाएक तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत जरूर मिली है। लेकिन बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे।

तीन डिग्री बढ़ा रात का तापमान
सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। जबकि मंगलवार रात का तापमान 20.6 डिग्री पर पहुंच गया। रात के तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है।

खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण
वायु की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को एक्यूआई 309 रिकॉर्ड किया गया। अप्रैल माह में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब हवा की गुणवत्ता का स्तर तीन सौ के पार पहुंच गया है। लगातार खराब होती हवा से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। सडक़ों पर बढ़ रहे वाहन, निर्माण कार्य, धूल को वायु प्रदूषण बढ़ने की बड़ी वजह माना जा रहा है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि शहर के भोपा रोड समेत अन्य स्थानों पर मंगलवार को पानी का छिड़काव कराया गया है।

बीमारियों से रहें सावधान
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ऐसे में एहतियात जरूरी है। नियमित रूप से पानी का सेवन करते रहे। घर से बाहर निकलें तो चश्में और मॉस्क का प्रयोग करें। सिर को ढकक़र रखें। शरीर में पानी की कमी न होने दें।