मुजफ्फरनगर। जनपद के मोरना क्षेत्र में गाय की रस्सी में पैर फंसने के बाद गाय द्वारा घसीटे जाने के कारण बुजुर्ग किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोरना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी इलम सिंह (65) अपने घेर में गाय को एक खूंटे से खोलकर दूसरे खूंटे से बांध रहे थे। इस दौरान अचानक गाय बिदक गई और जंगल की ओर दौड़ पड़ी। बुजुर्ग का पैर गाय के रस्से में उलझ गया और काफी दूर तक वह गाय के साथ घिसटता चला गया।
घिसटते हुए वृद्ध घर के पास ही रखी लकड़ी के लट्ठे से टकराकर गम्भीर घायल हो गया। घायल वृद्ध को परिजन आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले गए, वहां से गम्भीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश में ले जा रहे थे। रास्ते में इलम सिंह से दम तोड़ दिया। परिजनों ने उसे घर लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।