मुजफ्फरनगर। किसान सम्मान निधि समाधान शिविर का आयोजन गांव युसुफपुर में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका समाधान कराया। इस दौरान किसानों को किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई गयी।

मोरना ब्लॉक के गांव युसुफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में किसान सम्मान निधि शिविर में पहुंचे किसानों ने खाते में किसान सम्मान निधि की राशि न आने, कर्मचारियों द्वारा कोई सुनवाई न करने सहित अनेक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व मुख्य विकास अधिकारी संदीप भंगीया की मौजूदगी में दर्जनों किसानों की समस्सयों को सुनकर उनके समाधान की प्रक्रिया तेज की गई तथा किसानों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारी से बात कर मौके पर ही समस्या का समाधान कराया। शिविर में प्रमुख समस्यायें भूमि सत्यापन, किसान सम्मान निधि, खातों से आधार लिंक, जैसी प्रमुख समस्याएं रही। उप कृषि निदेशक जसवीर सिंह तेवतिया ने जानकारी देकर बताया कि किसान सम्मान निधि के सम्बंध में 22 मई से 10 जून तक शिविर का आयोजन विभिन्न गांव में किया जा रहा है। जहां किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा। किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने वाले पात्र किसान अपनी केवाईसी, अपना आधार कार्ड, बैंक खाता नम्बर, पंजीकरण, भूमि सत्यापन, कृषि विभाग का घोषणा पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर किसान सम्मान निधि के बारे में सम्बंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करें। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा, जिनका समाधान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर में एसडीओ कपिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मोरना सतीश कुमार सैनी, ग्राम प्रधान पति राजेन्द्र सिंह, अंकुल शर्मा, लेखपाल मनोज कुमार, ग्राम सचिव उपेन्द्र डाक विभाग, जनसेवा केंद्र, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित अन्य विभाग से भी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।