मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के 10 दिन पूर्व बनाए गए जिला अध्यक्ष नीरज बालियान को हटाकर उनके स्थान पर भोपा क्षेत्र के वजीराबाद निवासी योगेश शर्मा को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन का कहना है कि नीरज बालियान ने स्वेच्छा से अपना त्यागपत्र देकर किसी दूसरे सक्रिय नेता को जिला अध्यक्ष बनाए जाने का अनुरोध किया था।

नए जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं। माना यह भी जा रहा है कि धीरज बालियान को जिला अध्यक्ष बनाए जाने का भारतीय किसान यूनियन के जिला स्तर के कई नेताओं ने विरोध किया था जिसके बाद संगठन के नेतृत्व में उनसे त्यागपत्र लेकर 10 दिन में ही दूसरा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। पहली बार किसी गैर जाट को भाकियू जिलाध्यक्ष की कमान मिली है।