मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एक-एक टैबलेट और 21-21 हजार रुपये का चेक पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। शनिवार को मेरठ रोड स्थित विकास भवन सभागार में समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी और एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस दौरान जिला मेरिट में हाईस्कूल टॉप-10 विद्यार्थी श्लोक सागर, कुलदीप कुमार, वंश सिंघल, प्रियंका रानी, दीती बंसल, सुमैया खातून, कनिका, अंचल सैनी, दिव्यांशी शर्मा, शिवम और इंटरमीडिएट के मेधावी देवांश कुमार, लक्ष्य कुमार, रिदम सिंह, निधि, वंशिका, ज्योति, दिव्या, वाशु, वंश कुमार और निशा को 21 हजार रुपये का चेक, टैबलेट, एक मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार देश के भविष्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जो पढ़ेगा वो ही बढ़ेगा। हमारी सरकार ने नकल विहीन परीक्षा परिषदीय परीक्षा संपादित कराई। अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं। राजकीय विद्यालय सभी संसाधनों से संपन्न है, जिनमें योग्य शिक्षकों की नियुक्ति भी नियमित हो रही है। नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने माता-पिता और शिक्षकों का हमेशा सम्मान करन चाहिए। उनकी सफलता में माता पिता और शिक्षकों का अहम योगदान रहता है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिभा कभी संसाधन की मोहताज नही होती। आज के डिजिटल युग में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी बहुत आसानी से शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। डीआईओएस डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिले में 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से जिला मेरिट में स्थान बनाना प्रशंसनीय कार्य है। इस मौके पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी, प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार, डॉ. रणवीर सिंह, ललित मोहन गुप्ता, विनय यादव, आशीष द्विवेदी, प्रविंदर दहिया, भारत शर्मा, अजय कुमार, अभिषेक गर्ग, अनुतोष कुमार मौजूद रहे।