मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंचमुखी में सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए एक पिता ने हथौड़ा मार कर बेटे की हत्या कर दी। बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मंगलवार को मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर से हथौड़ा बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

मोहल्ला पंचमुखी निवासी बिजेंद्र कुमार के दो बेटे दीपक व मुकुल, एक बेटी ज्योति है। सोमवार सुबह बिजेंद्र का बेटे दीपक से विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में बिजेंद्र ने बेटे के सिर में हथौड़ा मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। वारदात के समय उसकी पत्नी पूनम मंदिर गई हुई थी जबकि दूसरा बेटा और बेटी नीचे कमरे थे। लहूलुहान दीपक को उपचार के जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बिना ही सोमवार को ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंगलवार को हत्यारोपी की पत्नी शहर कोतवाली पहुंची और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने घर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और घर से हथौड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने छोटे बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि महिला सिर्फ अपने पति पर ही हत्या का आरोप लगा रही है। थाना प्रभारी योगेश शर्मा का कहना है कि बेटे की हत्या में पिता को हिरासत में लिया गया है। दीपक पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था।