मुजफ्फरनगर। खाद्य विभाग की टीम ने एक घर में बनाया गया करीब 20 क्विंटल घी छापा मारकर पकड लिया। आशंका जताई जा रही है कि घी में पशुओं की चर्बी मिली हुई है। टीम के छापे से मौके पर हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह कारोबार करीब 20 साल से चलाया जा रहा था।

जनपद के रोहाना कलां क्षेत्र के गांव बहेड़ी स्थित घर में रखा गया 50 क्विंटल घी पकड़ा गया। एसडीएम सदर और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए घी के तीन नमूने भरकर जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही बरामद हुए घी को एक कमरे में रखवाकर सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के पास घी बनाने का लाइसेंस नहीं था।

प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेड़ी में रियाज अली के मकान में बिना अनुमति के घी बनाया जा रहा है। सोमवार को एसडीएम सदर परमानंद झा ने खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। मौके पर 50 क्विंटल घी बरामद किया गया। जिसके बाद एसडीएम ने खाद्य विभाग की टीम से घी के नमूने भरवाए औ जांच के लिए भेजे।

एसडीएम परमानंद झा ने बताया की उन्हें इस मामले में शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके के चौकी इंचार्ज से पड़ताल कराई, जिसके बाद छापेमारी की गई। घी के नमूने खादय सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार और अनिल कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर रियाज अली पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि यह घी में पशुओं की चर्बी की मिलावट है। यहां पर अलग-अलग कमरों में ड्रम के अंदर घी रखा मिला है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा। चर्बी की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

आरोपी रियाज हसन ने पुलिस-प्रशासन के सामने तर्क दिया है कि वह गांव से मलाई को इकट्ठा कर उससे घी तैयार करता है। वह लगातार घी इकट्ठा करता रहा है, इसके बाद पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करता है। उसने किसी तरह की मिलावट नहीं की है।

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ चमन लाल ने बताया कि घी की फुटकर बिक्री का लाइसेंस लिया गया था। घी बनाने का कोई लाइसेंस विभाग से नहीं लिया गया था। नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

बहेड़ी गांव में करीब 20 साल से घी बनाने और बेचने का काम हो रहा है। लेकिन पुलिस-प्रशासन नहीं जागा। आरोपी के पास सिर्फ फुटकर में घी बेचने का लाइसेंस है।