मुजफ्फरनगर। भोपा थाना इलाके में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने गैंगरेप की वीडियो क्लिप भी बनाई। पीड़िता ने पूर्व चेयरमैन के भाई व साथी पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है।