मुजफ्फरनगर। चाची के डांटने पर सिखेड़ा क्षेत्र की युवती ने भोपा गंगनहर में छलांग लगा दी तो गांव बेलड़ा गंगनहर पुल से मुजफ्फरनगर निवासी एक अधेड़ भी गृह कलह के चलते आत्महत्या करने के इरादे से नहर में कूद गया। नहर में पानी कम होने से दोनों की जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
बुधवार को थाना सिखेड़ा के गांव निवासी युवती दोपहर को भोपा गंगनहर पुल पर पहुंची और आत्महत्या के इरादे से नहर में छलांग लगा दी। बंद होने के कारण नहर में पानी काफी कम हैं। इस कारण युवती पानी में डूब नहीं सकी और वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को युवती ने बताया कि उसकी चाची ने उसे डांटा दिया था। लगभग दस साल पहले उसके पापा मम्मी की बीमारी के चलते मौत हो चुकी हैं। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो वह थाना पहुंचे और युवती को साथ लेकर चले गए थे।
उधर, दोपहर को बेलड़ा गंगनहर पुल से एक अधेड़ ने छलांग लगा दी। वहां मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे बाहर निकाला। पूछताछ में उसने अपने आपको मुजफ्फरनगर निवासी बताया। नहर में पानी कम होने के कारण और पुल से कूदने पर अधेड़ को चोट आई। उसे भोपा सीएचसी पर उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस की सूचना पर परिजन भोपा पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर चले गए।