मुज़फ्फरनगर। शादियों में हर्ष फायरिंग और हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन ने इन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है, लेकिन इसके बाद भी ये चलन अभी जारी है। कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में देखने को मिला है।
यहां डीजे पर डांस के दौरान एक दूल्हा अपनी सालियों के साथ नजर आया। सालियों संग डांस करते समय दूल्हे ने शेरवानी से पिस्टल निकाली और नाचते-नाचते उसे लहराने लगा। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। हालांकि डांस के दौरान पिस्टल से कोई गोली नहीं चली, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।
दूल्हे के हाथ में पिस्टल देखकर किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल 36 सेकेंड के इस वीडियो में दूल्हे ने गोली चलाने का प्रयास भी किया, लेकिन पिस्टल से गोली चली नहीं। वरना कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। वायरल वीडियो की जानकारी जब पुलिस को हुई तो उसने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है, आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।