मुजफ्फरनगर। पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर सीओ कर्यालय पहुंची। उसने सीओ से न्याय की गुहार लगाई। सीओ ने पीड़िता महिला की फरियाद सुनते हुए थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को मीरापुर क्षेत्र के गांव कैथोड़ा निवासी मोसीना पत्नी जावेद बच्चों को साथ लेकर तहसील में सीओ कार्यालय पहुंची और रोने लगी। पीड़िता ने सीओ को तहरीर देकर बताया कि उसका पति मारपीट करता है, खर्च भी नहीं देता है। सीओ शकील अहमद ने महिला की फरियाद सुनकर न्याय का भरोसा दिलाया और थाना प्रभारी मीरापुर को आवश्यक निर्देश दिए।