मुजफ्फरनगर। मुकदमेबाजी की रंजिश के चलते एक युवक ने हत्या के इरादे से दो साल के मासूम को घर में घुसकर अगवा कर लिया। जंगल की तरफ ले जाए जाते बच्चे को देख महिलाओं ने शोर मचाया, जिस पर आरोपी बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। बच्चे के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

गांव वाजिदपुर कवाली निवासी विनोद ने तहरीर देकर बताया कि उनकी गांव के ही एक व्यक्ति से रंजिश चल रही है। दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में वाद भी विचाराधीन है। पीड़ित के अनुसार 23 सितंबर की सुबह पूर्वाह्न 11 बजे वह पत्नी के साथ घर से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी दोनों पुत्रियां शिवानी, गुड़िया मौजूद थीं। आरोप है कि उक्त व्यक्ति का बेटा घर में घुसा और उसके दो साल के बेटे कार्तिक को अगवा कर जंगल की तरफ ले जाने लगा। यह देख घर में मौजूद दोनों लड़कियों ने शोर मचाते हुए पीछा किया। जिस पर आरोपी बच्चे को घर से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया। शनिवार को पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ जानसठ शकील अहमद का कहना है कि नामजद तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।