मुजफ्फरनगर. गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों से जिला धर्म की नगरी में तब्दील हो गया है। शिवभक्तों की शिविरों में 24 घंटे सेवा हो रही है।

रविवार को खतौली क्षेत्र के गांव भंगेला में सबसे लंबी सेवादार कही जाने वाली श्‍वेतलाना भी पहुंचीं। कांवड़ियों ने उनके हाथ से प्रसाद के साथ सेल्फी भी ली। सात फीट दो इंच की श्वेतलाना ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा है कि उनकी लंबाई इतनी है।

श्वेतलाना मेरठ के डिफेंस कालोनी निवासी हैं। वर्तमान में वह भंगेला गांव में रह रही हैं। उनके पुत्र करन सिंह ने भी कांवड़ियों की सेवा की।

ऊंचे कद वाली महिला सेवादार को देखकर कांवड़िया चकित रह गए। श्वेतलाना के बराबर में खड़े कई कांवड़िया तो काफी छोटे नजर आए।

श्वेतलाना ने बताया कि उनके पुत्र करन का कद भी सात फीट दो इंच ही है। श्वेतलाना बास्केटबाल की खिलाड़ी व कोच रही हैं। बेटे करन को भी यही खेल पसंद है। करन ने बताया कि विज्ञान की पढ़ाई में रुचि है। ऊंचे कद को वह बाबा भोलेनाथ की कृपा मानते हैं।

इसलिए बाबा के भक्तों की सेवा में जुटे हैं। दोनों शनिवार को हाइवे पर आए तो आकर्षण का केंद्र बन गए। डाक कांवड़ियों के अलावा पदयात्रा करने वाले कावंड़ियां उनके साथ सेल्फी ली।