मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता ने अपने पति, सास व अन्य परिजनों पर दहेज मांगने व हत्या के प्रयास का आरोप लगाया। पीडिता ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंची नीलम त्यागी पुत्री सोमदत्त त्यागी निवासी मौ. जनकपुरी थाना सिविल लाईन ने बताया कि उसकी शादी 25 वर्ष पहले हुई थी। पीडिता का आरोप है कि ससुरवाले लगातार उसे दहेज के लिए आए दिन परेशान करते है। उसके साथ मारपीट करते है। उसे डर है कि अब वे उसके पति की कही ओर शादी कराना चहते है। पीडित ने डीएम को शिकायत कर बताया कि उसे व उसकी बच्ची को इंसाफ चाहिए। पीडिता ने एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।