मुजफ्फरनगर। गांव बरला में अतिरिक्त दहेज की मांग पुरी न होने धारधार हथियार से पत्नी पर हमला कर लहुलूहान कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया है।

सहारनपुर जनपद के गांव कुर्डी खेडा चान्चक थाना बिहारीगढ निवासी रोकी पुत्र देशराज ने बताया कि उसकी बहन सरिता देवी की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व आशीष पुत्र कर्णवाल निवासी गांव बरला थाना छपार से हुई थी। पति अतिरिक्त दहेज में बुलेट की मांग करता था, मांग पुरी न होने पर सरिता के साथ मारपीट करता था। बुधवार सुबह सात बजें आरोपी आशीष ने सरिता की लाठी-डन्डे से पिटाई की, इसके बाद दाती से हमलाकर हत्या का प्रयास किया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया और 108-एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से गम्भीरावस्था के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी आशीष व उसकी मां के विरुद्ध दहेज अधिनियम, जानलेवा हमले का प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को मुखबिर की सूचना पर छपार बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।