मोरना। पिता व भाई के साथ संबंध न बनाने पर विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और फोन पर तीन तलाक दे दिया। परिजनों ने घटना का मुकदमा भोपा थाने पर दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। परिजनों का आरोप है पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की और ससुरालवाले विवाहिता के परिजनों पर फैसले का दबाव बना रहे है। भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी निवासी युवती का विवाह 25 जून 2018 को आसिफ उर्फ काती पुत्र नफीस निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेड़ा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था।
विवाहिता के परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक विवाह में दान दहेज दिया था, जिसमें परिजनों ने अल्टो कार सहित सोने चांदी व अन्य सामान भी भारी मात्रा में विवाहिता को दिया था। पिता के परिजनों ने शादी में करीब 27 लाख रुपए खर्च करते हुए शादी बड़ी धूमधाम के साथ की थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने निकाह के तुरंत बाद बारात की रुखसती के समय अल्टो कार व रुखसती में कम पैसा मिलने के चक्कर में विवाहिता के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने ग्राम सीकरी में करीब 2 घंटे तक हंगामा किया था कि अल्टो कार के बजाय स्विफ्ट डिजायर कार चाहिए, जिसके उपरांत गांव के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा समझा-बुझाकर देर रात्रि में लड़की की विदाई करा दी गई थी।
लड़की अपनी ससुराल चली गई, जिसके पश्चात ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के साथ तंज कसने लगे तथा उसके साथ परिजनों ने मारपीट व गाली गलौज करनी शुरू कर दी और ससुराल पक्ष के लोग स्विफ्ट डिजायर व 5 लाख नगद की मांग करने लगे, जो सारी घटना विवाहिता ने अपने परिजनों को बताई। विवाहिता को 1 अप्रैल 2019 को सरकारी अस्पताल में पुत्री पैदा हो गई, जिसके चलते पति सहित विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने लड़की पैदा होने पर विवाहिता को गाली गलौज शुरू कर दी और कहने लगे कि हमारे तो पहले से ही 9 लड़कियां हैं, एक तूने बढ़ा दी। लड़के का भाई विवाहिता पर गलत निगाह रहता था और उससे शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रयास करने लगा। एक दिन विवाहिता अपनी लड़की को दूध पिला रही थी, तो पति के भाई ने बच्ची छीन कर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और विवाहिता के कपड़े फाड़ दिए। विवाहिता ने सारी घटना अपने पति को बताई, जिस पर पति ने अपने परिजनों का पक्ष रखते हुए विवाहिता को तीन बार तलाक दे दिया। विवाहिता ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है, वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।