खतौली। दिनदहाडे बदमाशों ने बाइक सवार पर चाकू से हमला कर पचास हजार की नगदी लूट ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से बदमाश फरार हो गए। पीडित युवक ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने घायल युवक का उपचार अस्पताल में कराया है।

गांव मोहददीनपुर निवासी आकाश पुत्र राकेश कुमार के परिवार में बुधवार को शादी समारोह का कार्यक्रम था। गुरूवार को घर पर रूके मेहमानों के लिए आकाश अपने एक दोस्त के साथ बाजार से रोटियां लेने आया था। वापस घर लौटते समय गांव के समीप घात लगाएं खडे चार बदमाशों ने दोनों को रोककर आकाश पर चाकू से हमला कर 50 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए। आकाश पर हमला होते देख उसका साथी वहां से भाग गया। घायल आकाश ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां घटना की जानकारी देते हुए आकाश ने बताया कि बहन की शादी में जो कन्यादान आया था उसकी नगदी जेब में ही रखे हुए थी। पुलिस ने घायल युवक का उपचार अस्पताल में कराया। दी गई तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।