छपार। गांव में हमलावरों ने घर में घुसकर एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली युवक के हाथ में लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सोमवार की रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा निवासी जाहिद को घर में घुस कर कुछ लोगों ने गोली मारी दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गांव निवासी दो भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मंगलवार को घायल के साले छपार निवासी उम्मेद ने महबूब, याकूब सहित चार के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।
सीओ सदर यतेंद्र नागर का कहना है कि दोनों पक्षों में भूमि विवाद चल रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। अभी मेडिकल रिपोर्ट भी अधूरी है। जांच के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।