मुजफ्फरनगर: शहर को पाॅश कालौनी में हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर दिन-दहाड़े लाखों रूपये की लूट कर ली। शहर की पाॅश कालौनी में हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया और नईमंडी थाना पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढंाढस बंधाया और पुलिस अधिकारियों को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये।

नईमंडी थाना क्षेत्र के गांधी कालौनी निवासी सुभाष गुलाटी कपडे के कारोबारी हैं। शनिवार को 65 वर्षीय कपड़ा कारोबारी सुभाष गुलाटी अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे। दोपहर के समय अपराह्न लगभग 2 बजे चार बदमाश उनके घर पहुंचे और हथियारों के बल पर मकान का दरवाजा खुलवाकर भीतर घुसते ही वृद्ध दंपत्ति को बंधक बना लिया और घर को खंगालते हुए लाखों रुपए की नकदी और जेवरात समेत कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद कपड़ा कारोबारी और उनकी पत्नी ने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दंपति को बंधन मुक्त करने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।