दोपहर में सभासदों ने प्रेसवार्ता करते हुए सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी। शाम को सभी सभासद पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष के सामने अपनी समस्या को रखा। उन्होंने कहा कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं हुई तो सभी सभासद सामूहिक इस्तीफा देगे। इसके बाद पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल सभासदों के साथ डीएम से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची। पालिकाध्यक्ष ने सभासदों के साथ डीएम से मुलाकत की। उन्होंने डीएम को बताया कि दोनों सभासदों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बोर्ड बैठक में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। डीएम ने पालिकाध्यक्ष से वार्ता करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है। उधर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी सभासदों के लामबंद होने पर डीएम और एसएसपी से इस मामले में बात की। उन्होंने कहा कि विपुल भटनागर का नाम तो एफआईआर में बेवजह दिया गया है। उन्होंने पूरे मामले की गहनता से जांच कराने के लिए दोनों अधिकारियों को कहा है।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर में पालिकाध्यक्ष ने डीएम से मिलकर की निष्पक्ष जांच की मांग,जाने...