मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी एडीजे शक्ति सिंह ने बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि वे अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण आपसी समझौते से कराएं। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक डा. बीएस तोमर भी शामिल रहे।
शनिवार को अपर जिला जज और राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह के विश्राम कक्ष में बैठक हुई। जिसमें जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डा. बीएस तोमर सहित विभिन्न बैंक शाखओं के मैनेजर भी मौजूद रहे। एडीजे शक्ति सिंह ने कहा कि 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिक से मामलों के निस्तारण का प्रयास करें। उन्होंने बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया कि लोक अदालत में आने वाले व्यक्तियों को बैंकों की और से अधिकतम रियायते प्रदान की जाएं। उन्होंने ये भी निर्देशित किया कि सभी बैंक न्यूनतम 15 प्रतिशत की छूट प्रदान करें तथा उपयुक्त मामलों में इस छूट को और बढाने का प्रयास करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिस तिथि पर खाता एनपीए घोषित होगा उसके उपरांत लगाए गए ब्याज दर पर भी छूट प्रदान कराई जाएगी। नोडल अधिकारी एडीजे शक्ति सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि लोक अदालत में ब्रांच स्तर पर अपना प्रकरण लगवाने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से सभी बैंक संवाद स्थापित करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने अनुरोध किया कि लोक अदालत के लिए सभी बैंक अपने स्तर से भी प्रयास करें।