मुजफ्फरनगर। रेलवे व आर्मी में भर्ती कराने का झांसा देकर भौराकलां के छह लोगों से 50 लाख की ठगी करने वाले गैंग के एक शातिर सदस्य को भौराकलां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई सरकारी फर्जी मुहर, सरकारी नौकरियों के फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, मोबाइल, स्टाम्प पैड व अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पत्नी समेत दो आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

भौराकलां थाना प्रभारी नवीन भाटी ने बताया कि कुछ लोगों ने भौराकलां के छह युवकों को आर्मी व रेलवे में भर्ती कराने का झांसा देकर लगभग 50 लाख रुपये हड़प लिए थे। आरोपियों ने उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लैटर भी दिए थे। इस मामला का खुलासा होने पर पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत की गयी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई गयी तो मामला सहीं पाया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य रोबिन निवासी जीदरान थाना कोतवाली सदर रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से बीएसएफ नई दिल्ली समेत कई अन्य सरकारी संस्थानों की फर्जी मुहर मिली है। इसके अलावा उसके पास से कई सरकारी नौकरियों के फर्जी ज्वाइनिंग लैटर व स्टाम्प पैड भी बरामद हुए है। गैंग में शामिल आरोपी की पत्नी सविता व कैलाश निवासी मनपुरा राजस्थान की पुलिस तलाश कर रही है।