शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। गांव खतौला में खेत से खनन की शिकायत पर पहुंचे डायल-112 के पुलिसकर्मियों से युवक की तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर युवक को हरसौली चौकी ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगाते हुए पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। सीओ व एसडीएम बुढ़ाना ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कर करीब 15 मिनट बाद जाम खुलवाया।

थाना क्षेत्र के गांव खतौला निवासी सलीम सोमवार शाम अपने खेत पर ट्रैक्टर से मिट्टी समतल कर रहा था। आरोप है कि किसी ने पुलिस को अवैध खनन की सूचना दे दी, जिस पर डायल-112 मौके पर पहुंच गई और युवक से पूछताछ की। युवक द्वारा खेत समतल किए जाने की जानकारी दिए जाने पर उसकी पीआरवी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई। सूचना पर हरसौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में लेकर चौकी पहुंच गई। आरोप है कि चौकी में ले जाकर पुलिसकर्मियों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे युवक से मारपीट का विरोध किया। गुस्साए ग्रामीणों ने मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगाते हुए पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।

इसकी जानकारी मिलने पर सीओ बुढ़ाना विनय गौतम और एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता करते हुए मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब 15 मिनट बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इसके बाद पिटाई से घायल बताए जा रहे युवक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।