मुजफ्फरनगर। जिस मारपीट के मामले का समझौता पुलिस की मौजूदगी में हो गया था। उसी मामले में हमलावरों ने पीड़ित पर दोबारा हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अमित विहार कूकड़ा निवासी शिवम सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया, कि 16 फरवरी को बाइक टकराने को लेकर उसका तीन युवकों से विवाद हो गया था। बाद में उसी दिन गुड़ मंडी पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था। 23 फरवरी की सुबह साढ़े 7 बजे कार्य पर जाने के दौरान आरोपी युवकों ने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे बीच रास्ते में नई मंडी पुलिस चौकी के पास रोक लिया। लाठी-डंडे से हमला कर दिया। तमंचे की बट मारने से उसकी आंख के पास गंभीर चोट आयी। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। मंडी कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी दीपक पाल, सचिन पाल, अक्षय पाल, विशाल पाल, अंचित पाल व अनुज पाल तथा 3 अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।