रतनपुरी (मुजफ्फरनगर)। भूपखेड़ी में गांव के बाहर महाराणा प्रताप की फोटो लगे बोर्ड को लगाने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोर्ड को हटवा कर गांव प्रधान के घर में रखवा दिया। सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने प्रशासन की अनुमति के पश्चात बोर्ड लगाने की बात पर ग्रामीणों को सहमत किया।

गांव भूप खेड़ी में महाराणा प्रताप की फोटो लगा एक बोर्ड को गांव के बाहर लगा दिया था। इसकी शिकायत किसी ने पुलिस प्रशासन से कर दी। शिकायत पर सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम और प्रभारी निरीक्षक रतनपुरी पंकज राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बोर्ड को वहां से हटवा कर प्रधान अरविंद सोम के घर रखवा दिया।

सीओ विनय कुमार गौतम ने ग्रामीणों को समझाया कि इस तरह के बोर्ड प्रशासन से अनुमति के पश्चात ही लगाए जा सकते हैं। प्रशासन से अनुमति होने पर ही बोर्ड लगाने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने भी सहमति व्यक्त की।