मुज़फ्फरनगर। जनपद के कस्बा पुरकाज़ी में भी आज प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस काफी सख्त मूड में नजर आई। पुलिस अतिक्रमणकारियों के जेनरेटर तथा चक्की तक उठा ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरकाज़ी में एचडीएफसी बैंक के पास रईस चक्की वालो का सडक पर काफी समय से अवैध कब्ज़ा होने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। आज सुबह नायब तहसीलदार और पुरकाज़ी थानाप्रभारी भारी पुलिसबल के साथ जेसीबी और ट्रेक्टर ट्राली लेकर मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि अवैध कब्जाधारियों के गेट न खोलने पर पुलिस ने पडोसी के घर से जाकर गेट को खुलवाया। अतिक्रमण हटवाने के साथ ही पुलिस ने वहां रखे सामान जनरेटर व चक्की आदि को भी ट्राली में भरकर थाने भिजवाया। अधिकारियों ने अवैध कब्ज़ाधरियो को आगे से ऐसा न करने की नसीहत दी।