मुज़फ्फरनगर। जनपद के कस्बा पुरकाज़ी में भी आज प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस काफी सख्त मूड में नजर आई। पुलिस अतिक्रमणकारियों के जेनरेटर तथा चक्की तक उठा ले गई।
मुज़फ्फरनगर में अतिक्रमण करने वालो की चक्की तक उठा ले गई पुलिस, देखे वीडियो #muzaffarnagar pic.twitter.com/6nwqtcx7HD
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 9, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरकाज़ी में एचडीएफसी बैंक के पास रईस चक्की वालो का सडक पर काफी समय से अवैध कब्ज़ा होने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। आज सुबह नायब तहसीलदार और पुरकाज़ी थानाप्रभारी भारी पुलिसबल के साथ जेसीबी और ट्रेक्टर ट्राली लेकर मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि अवैध कब्जाधारियों के गेट न खोलने पर पुलिस ने पडोसी के घर से जाकर गेट को खुलवाया। अतिक्रमण हटवाने के साथ ही पुलिस ने वहां रखे सामान जनरेटर व चक्की आदि को भी ट्राली में भरकर थाने भिजवाया। अधिकारियों ने अवैध कब्ज़ाधरियो को आगे से ऐसा न करने की नसीहत दी।