। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को मुख्यमंत्री का फर्जी ओएसडी बनकर एक युवक ने धमकी दी है। आरोप है कि युवक अपने परिचित किसान की इच्छानुसार जमीन संबंधी काम कराने का दबाव बना रहा था। मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राकेश कुमार ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि दो दिन पहले शाम चार बजे अपने कार्यालय में थे। तभी उनके मोबाइल पर कॉल आई। काॅल करने वाले ने खुद को उप्र के मुख्यमंत्री का ओएसडी राज सिंह रावत बताया। कहा कि गांव सादपुर में चकबंदी चल रही हैं। वहां पूर्व प्रधान की जमीन है। पूर्व प्रधान जेल में निरुद्ध हैं। चकबंदी में हवाई चक बनाने के कारण उनके परिवार ने राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग की हैं।
ओएसडी ने किसान की इच्छानुसार चक प्रदिष्ट न करने की दशा में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और उनके कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की धमकी दी। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि काॅल करने वाला फर्जी ओएसडी है।
बंदोबस्त चकबंदी अधिकार ने कहा कि फर्जी ओएसडी से हुई बात की रिकार्डिंग उनके मोबाइल में सुरक्षित हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं