मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगर पालिका के पूर्व सभासद योगेश शर्मा के 8 वर्षीय पुत्र की खेलते वक्त छत से गिरकर हुई दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया है कि छत पर खेलते समय अचानक आठ वर्षीय बालक छत से गिर गया। इसके बाद जब परिजन बदहवास से नीचे पहुंचे तो देखा कि मासूम बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम मच गया। तमाम लोगों ने वहां पहुंच कर घटना पर दुख जताया है।