खतौली। बुढ़ाना रोड पर स्कूल की छुट्टी के बाद एक छात्र को कुछ युवकों ने पीटा। आरोप लगाया कि छात्र ने राम का नाम नहीं लिया था। पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बुढ़ाना रोड निवासी साहिल कक्षा नौ में ज्वाहर लाल स्मृति इंटर काॅलेज में पढ़ता है। वह स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में स्कूल में ही पढ़ने वाले एक गांव के लड़कों ने उसे रोक लिया और उसे राम का नाम लेने के लिए कहा। साहिल ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की। पीड़ित छात्र ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी।
परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।