मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बाकरनगर निवासी एक दलित ने ग्राम प्रधान पर अपनी भूमि पर जबरदस्ती अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया है। दलित का आरोप है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी प्रधान जबरदस्ती उसकी भूमि से उसका कब्जा समाप्त कराने का प्रयास कर रहा है।
जिलाधिकारी के नाम दिए प्रार्थना पत्र में भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बाकर नगर निवासी मेघराज पुत्र सुक्कन सिंह ने बताया कि वह दलित समाज का व्यक्ति है तथा विकलांग है। मेघराज का आरोप है कि उसकी भूमि पर ग्राम प्रधान जबरदस्ती अवैध निर्माण करा रहा है।
इस मामले में उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट तहसील जानसठ में उसने मुकदमा दायर क्या हुआ है जो कि विचाराधीन है। मेघराज ने प्रशासन से यह निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने की अपील की है क्योंकि यदि उसकी भूमि पर निर्माण कार्य हो गया तो उसका दावा करने का औचित्य समाप्त हो जाएगा।