मुजफ्फरनगर। सपा-रालोद गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि मतगणना के दिन प्रशासन अव्यवस्था पैदा करना चाहता है। कभी भी मुख्यालय पर पहुंचने वाली प्रत्याशियों के समर्थकों को रोका नहीं गया। गठबंधन ने बैंक्वेट हॉल में व्यवस्था की थी, प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है। ऐसे में लोग सड़क पर आएंगे, तो अव्यवस्था का माहौल पैदा होगा। भीड़ बढ़ी तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना कराने की मांग की।

मीरापुर से रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के शहर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि प्रशासन ही मतगणना के दिन अव्यवस्था पैदा करना चाह रहा है।

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना की मांग की। जिलाध्यक्षों ने कहा कि ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत के चुनाव में जो हुआ सबके सामने है। भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। हमें चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर पूरा विश्वास है, लेकिन कुछ निर्णयों से संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सभी लोग जानते है कि मतगणना के दिन प्रत्याशी के समर्थक हमेशा मुख्यालय पर आते रहे हैं।

सपा-रालोद जिलाध्यक्षों ने कहा कि मतगणना के दिन जनता को कोई नहीं रोकता। व्यवस्था बनी रहे और लोग सड़कों पर न आए इसके लिए हमने बैंक्वेट हॉल और धर्मशाला की व्यवस्था की थी। जिला प्रशासन ने इन सभी पर पाबंदी लगा दी है। हम न तो किसी को बुलावा दे रहे हैं और न ही बुला रहे हैं, लेकिन जिस तरह लोग आते हैं क्या प्रशासन उन्हें रोक पाएगा।

पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमेशा प्रशासन ही चुनाव कराता है। हमें उम्मीद है कि मतगणना निष्पक्ष होगी, लेकिन अब से पहले प्रशासन की जो कार्य प्रणाली है वह संदिग्ध रही है। चुनाव के दिन कुछ लोगों को घूमने की छूट दे दी गई। आम जनता को जिला मुख्यालय पर आने से कोई नहीं रोक सकता। हम किसी को बुला भी नहीं रहे हैं। व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

सपा-रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही मतगणना कराए। पहले डाक मत पत्र की गिनती हो। प्रत्येक राउंड के बाद आरओ प्रत्याशी को लिखित में प्रतिलिपि जारी करें।

बुढ़ाना से प्रत्याशी पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सदर से सौरभ स्वरूप बंटी, खतौली से राजपाल सैनी के बेटे शिवान सैनी, मीरापुर प्रत्याशी चंदन चौहान, सपा नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, राशिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

मतगणना को आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष कराने की मांग को लेकर सपा रालोद नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की गाइड लाइन के हिसाब से ही होनी चाहिए। एडीएम ने आश्वासन दिया कि प्रशासन मतगणना को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी कराएगा। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मतगणना इमानदारी से होनी चाहिए। पिछले सालों में जो प्रशासन का रवैया रहा है, उससे लोग आशंकित है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि मतगणना के दौरान प्रत्येक मतगणना स्थल पर सपा के दो-दो अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। यदि कहीं कोई गड़बड़ी करता है तो तत्काल आयोग को शिकायत की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया है।

रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि लोगों को चुनाव आयोग पर भरोसा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन पर नहीं। प्रशासन को यह सोचना चाहिए कि उनके ऊपर लोगों का भरोसा क्यों उठ रहा है।