रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी निवासी गौरव ने मंगलवार रात आठ बजे सूचना दी कि प्रथमा सर्व ग्रामीण बैंक की शाखा पर लूट हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जिस दुकान में शाखा खोली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने लूट होने की सूचना को झूठी बताया।

युवक ने जिन लोगों पर लूट का आरोप लगाया था पुलिस ने उनसे पूछताछ की। गांव निवासी आकाश ने बताया कि उसके पिता से गौरव ने हजारों की नगदी उधार में ली हुई है। उधार दिए रुपये देने की बात कही तो युवक ने बैंक की शाखा पर रखे सामान को खुद ही तोड़ दिया और पुलिस को लूट होने की सूचना दी। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सूचना देने वाले आरोपी युवक को पकड़ लिया। कोतवाल आशुतोष का कहना है कि लूट की सूचना झूठी दी गई थी मामला लेनदेन का था। सूचना देने वाले युवक पर कार्रवाई की गई है।