मुजफ्फरनगर। बीस सितंबर से शुरू होने जा रही अग्निवीर भर्ती के मदे्दनजर रोडवेज विभाग ने कमर कस ली है। जिले में विभिन्न स्थानों से आठ से नौ हजार युवक रोजाना भर्ती में शामिल होने के लिए आएंगे। इन युवकों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर रोडवेज विभाग ने अपने जिले की बसों के अलावा बाहरी जनपदों से प्रतिदिन पचास बसें मंगाने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी हैं। इतना ही नहीं, जिले वाली बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।
बीस सितंबर से दस अक्टूबर तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान भर्ती में आने वाले युवकों का आने जाने का अधिकतर भार रोडवेज बसों पर रहेगा। इसी को देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। चालक परिचालकों के साथ ही निचले स्तर के अधिकारियों का अवकाश भी बंद कर दिया गया हैं।
रोडवेज विभाग में कर्मचारियों के कार्य के लिए पहले दो शिफ्ट सुबह छह से दो दोपहर व दो से रात दस बजे तक चलती थी। लेकिन अग्निवीर की प्रक्रिया को गंभीरता से लेकर विभागीय अधिकारियों ने इसमें भी बदलाव किया है। अब रात दस बजे से सुबह छह बजे व इसी तरह दूसरी शिफ्ट चलेगी।
अग्निवीर प्रक्रिया के लिए विभिन्न जनपदों से आने वाले युवकों को दिन रात में किसी भी समय रोडवेज विभाग की तरफ से कोई परेशानी न हो, इसके लिए एआरएम महेंद्र सिंह ने दो बाबू को स्टेशन प्रभारी बनाया है। जो दिन-रात में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
वैसे तो राज कुमार तोमर वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी है ही, लेकिन अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए उन्हें विशेष तौर पर जिम्मेदारी सौँपी गई है। वह सभी व्यवस्थाओं पर निगाह रखेंगे
अभी तक देेहात के गांवों में एक से अधिक बसें रात में रुकती थी, लेकिन इनमें भी कटौती की गई है। अब रात में एक ही बस गांव में रुकेगी अन्य बसें भर्ती वाले युवकों की सेवा में लगाई जा रही है।
युवकों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिदिन रोडवेज की पचास बसें अन्य डिपो से मंगाई जा रही है। इसके लिए रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है। यह बसें जिस जिले की भर्ती होगी वहां के युवकों को छोड़ने में लगाई जाएंगी।
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान आने वाले युवकों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जिले की बसों के साथ ही पचास बसें रोजाना अतिरिक्त तौर पर लगाई जाएंगी।-राज कुमार तोमर, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, रोडवेज।