मुजफ्फरनगर। जिले की आठ में से छह चीनी मिलों ने नए सत्र का भुगतान शुरू कर दिया है। टिकौला चीनी मिल ने किसानों का 21 नवंबर तक का समस्त भुगतान कर दिया है। चीनी मिलें इस सत्र में अब तक 148 करोड़ का भुगतान कर चुकी है।
सहकारी चीनी मिल मोरना और बजाज की चीनी मिल भैसाना को छोड़कर सभी चीनी मिलों ने इस सत्र का भुगतान शुरू कर दिया है। टिकौला और मंसूरपुर चीनी मिल इस सत्र का 14 दिन के अंदर समस्त भुगतान कर रही है। इस चीनी मिल ने 21 नवंबर तक का किसानों का समस्त भुगतान कर दिया है। खतौली चीनी मिल 15 नवंबर तक का मंसूरपुर 20 नवंबर तक का और खाईखेड़ी 16 नवंबर तक का भुगतान कर चुकी है।
तितावी और रोहाना भी 14 दिन के अंदर का भुगतान करने का प्रयास कर रही है। डीसीओ आरडी द्विवेदी ने बताया कि इस सत्र में हम शुरू से ही चीनी मिलों पर गन्ना आपूर्ति के 14 दिन के भीतर किसानों का भुगतान कराने का प्रयास कर रहे हैं।
चीनी मिल बकाया भुगतान
खतौली 90.52 करोड़ 31.33 करोड़
तितावी 56.46 करोड़ 30.00 करोड़
भैसाना 65.98 करोड़ 00
मंसूरपुर 59.09 करोड़ 34.48 करोड़
टिकौला 65.12 करोड़ 40.03 करोड़
खाईखेड़ी 26.72 करोड़ 8.64 करोड़
रोहाना 8.36 करोड़ 4.00 करोड़
मोरना 26.00 करोड़ 00