मुजफ्फरनगर। जिले के 80 साल से ऊपर के 490 बुजुर्ग और 290 दिव्यांग इस बार घर बैठकर ही मतदान करेंगे। चुनाव आयोग की पहल से ऐसा संभव हो पाया है। पोलिंग पार्टी इनके घर पहुंचेगी और मतदान कराएगी। मतदान से पहले प्रत्याशी और वोटर दोनो को सूचना दी जाएगी।

जिले की छह विधानसभा सीटों पर 720 लोगों ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया है। यह प्रक्रिया चुनाव आयोग की नई पहल के बाद हुई है। चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगों को वोट के लिए अलग से छूट दी है। ये दोनो अपने घर पर बैठकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 390 बुजुर्गों ने घर से वोट करने के लिए आवेदन किया है। 80 साल से ऊपर के इन बुजुर्गों को कहीं लाईन में नहीं लगना पड़ेगा, ये अपने घर से ही वोट देंगे। इसी तरह 290 दिव्यांगों ने आवेदन किया है, ये भी अपने घर से ही वोट डालेंगे।

जिला उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया गया है। 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगों के आवेदन लिए गए है। ये लोग अपने घर बैठकर ही वोट डाल पायेंगे। जिला प्रशासन इनके घर पोलिंग टीम भेजेगा जो इनका वोट कराएगी। वोटिंग से पहले क्षेत्र के प्रत्याशी और उस वोटर को सूचना दे दी जाएगी। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से अपनाई जाएगी।

जिले में 80 हजार से ऊपर के 32 हजार 898 मतदाता हैं। सबसे अधिक बुजुर्ग मतदाता बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में है। बुढ़ाना में छह हजार 650 बुजुर्ग वोटर हैं, शहर सीट पर सबसे कम बुजुर्ग मतदाता है।