ककरौली। गांव खोकनी में दिनदहाड़े घुसे चोरों ने किसान प्रवीण उर्फ मिंटू के घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित मोबाइल और नकदी चोरी कर लिए। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पीड़ित परिवार ने चोरों की तहरीर दी है।

गांव खोकनी निवासी सरस्वती ने बताया कि बेहड़ा सादात-जौली मार्ग पर जंगल के निकट उसका मकान है। पति मिंटू गाड़ी पर ड्राइवर है। बेटी रजनी, बेटा प्रियांशु, उज्जवल को स्कूल भेज वह सुबह आठ बजे खेत पर चली गई थी। दोपहर 11 बजे मेन गेट का दरवाजा खोलकर अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। संदूक में रखी पायजेब, पेंडल, सिक्के सोनू की अंगूठी, मोबाइल और तीन हजार रुपए गायब मिले।

मकान के पीछे बना दरवाजे का ताला भी खुला हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। थाना प्रभारी सुनील कसाना ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।