मुजफ्फरनगर। व्यापारियों ने यातायात पुलिस की ओर से शहर के अंसारी रोड पर लगवाए जा रहे डिवाइडर पर नाराजगी जताई। एसपी यातायात से मिलकर व्यापारियों ने कहा कि डिवाइडर लगाने से सड़क तंग हो रही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, अंसारी रोड इकाई अध्यक्ष सुभाष मित्तल के नेतृत्व में अंसारी रोड के दुकानदारों ने एसपी यातायात कुलदीप कुमार सिंह से मुलाकात की। व्यापारियों ने डिवाइडर लगने के कारण अंसारी रोड पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि लोहे के डिवाइडर लगने के बाद एक साइड पर इतनी जगह नहीं रह जाती कि वाहनों का आवागमन सुचारु रुप से चल सके। इससे दोनों तरफ ही जाम की स्थिति बनी रहेगी।
इस दौरान एसपी यातायात ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से सुना। इस दौरान व्यापारी हरिओम शर्मा, संजीव कंसल, पवन वर्मा, तरुण मित्तल, शिव कुमार सिंघल, मनीष मित्तल, भूरा कुरैशी सहित अंसारी रोड इकाई के दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे।
उधर, एसपी यातायात कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर आपत्ति की गई है। नगर पालिका की टीम ने सड़क की पैमाइश कराई जाएगी।