मुजफ्फरनगर। एसडी मैनेजमेंट के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इससे राहगीरों में भगदड़ मच गई। मारपीट में कई छात्रों को चोट आई हैं। सभी हमलावर छात्र पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।
शुक्रवार दोपहर भोपा रोड पर कई छात्र खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अन्य छात्र वहां पहुंचे। दोनों पक्षों के युवकों में मारपीट शुरू हो गई। छात्र एकदूसरे पर बेल्टों और लात घूंसों से वार करने लगे। मारपीट होने से राहगीरों में भगदड़ मच गई।

सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मगर, सभी हमलावर छात्र फरार हो गए। पुलिस ने झगड़ा करने वाले छात्रों को काफी तलाशा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि इस मामले में किसी भी गुट की तरफ से अभी तहरीर भी नहीं आई हैं।