मुजफ्फरनगर। रतनपुरी के गांव सठेड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार चले। जिसमें दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। क्षेत्र के गांव सठेड़ी निवासी शादाब और मंगता के बीच कुछ माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता भी करा दिया था। मंगलवार की शाम शादाब नमाज के बाद घर लौट रहा था। आरोप है कि इसी बीच उसकी मंगता के साथ कहासुनी हो गई।
तब दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। उनमें लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। संघर्ष में एक पक्ष से मंगता तथा उसकी पत्नी मोहसीना, दूसरे पक्ष से शादाब, उसका पिता शहजाद, पुत्र कामिल व उसकी मां जुबेदा घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को खतौली सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं आई है।