मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा आज बाल विकास परियोजना शहर के अंतर्गत काशीराम आवास कॉलोनी में संचालित गोद लिए गए तीन आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया गया।’

केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान द्वारा बाल विकास परियोजना शहर के अंतर्गत काशीराम आवास कॉलोनी में संचालित गोद लिए गए तीन आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान संजीव बालियान द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 06 माह से 01 वर्ष तक के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। गर्भवती महिलाओ को पोषण संबंधी सामग्री भेंट की गई तथा बच्चों को घर पर निर्मित अर्ध ठोस खाद्य सामग्री खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया।

इस दौरान ने आंगनवाड़ी केंद्र पर अनुपलब्ध सुविधाओं के विषय में जानकारी की तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर अनुपलब्ध संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड के अनुरोध पर मंत्री संजीव बालियान ने दो नवीन आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया तथा मौके पर ही आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण भी किया। गोद लिए गए आंगनवाड़ी केन्द्र को पोषण एवं भौतिक संसाधन विषयक विभिन्न मानक पूर्ण करने पर शासन द्वारा निर्धारित छह माह की अवधि में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाना है।

अपने भ्रमण के दौरान मंत्री संजीव बालियान द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित गतिविधियों के विषय में जानकारी की गई तथा राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित गतिविधियों का प्रचार प्रसार कराने तथा आमजन को लाभान्वित कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होने काशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों से उनकी समस्याओं के विषय में वार्ता की तथा उनके समाधान का भी आश्वासन दिया।