मुजफ्फरनगर। दुबई की इत्र कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने पीड़ित से डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए । दुबई पहुंचने पर पीड़ित को जानकारी हुई थी उसके साथ ठगी की गई है। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी लुकमान की जान पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सावली के लोगों से थी। आरोप है कि उन्होंने उसे दुबई की एक बड़ी इत्र कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहते हुए डेढ़ लाख रुपए लिए थे। दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उसका मेडिकल कराएगा। उसके बाद उसे दुबई भेज दिया गया। पीड़ित का कहना है कि दुबई पहुंचने के बाद उसे जानकारी हुई कि होटल की बुकिंग का टिकट व इत्र कंपनी में भी नौकरी के कागज फर्जी थे। पीड़ित अपने खर्चे से वापस लौट आया। मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया है।