चरथावल। क्षेत्र के गांव से अपने बेटे के दूसरी बिरादरी की प्रेमिका के साथ फरार होने से आहत श्याम लाल (60) ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। युवती के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस से युवती को बरामद कर लाने का वादा मृतक ने किया था, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। मृतक के कपड़ों से सुसाइड नोट मिला है। शनिवार सुबह करीब पांच बजे अकबरगढ़-सिकंदरपुर मार्ग स्थित जंगल में पेड़ पर बुजुर्ग का शव लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त हुई।

पुलिस ने बताया कि 14 अक्तूबर को मृतक का बेटा गांव की ही दूसरी बिरादरी की युवती को प्रेम-प्रसंग के चलते लेकर फरार हो गया था। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक, उसके भाई और बहनोई के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक श्याम लाल अपने बेटे और युवती को उसी दिन से तलाश कर रहा था। उसने पुलिस से वादा किया था कि वह युवती को लाकर पुलिस को सौपेंगा। लेकिन दोनों नहीं मिले। माना जा रहा है कि इसी से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया है। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाने की बात कही है। किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का उल्लेख भी किया है।