मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला रामपुरम में अधिवक्ता मुजस्सिम की दस माह की बेटी मरियम पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। हादसे में पानी में दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। शहर कोतवाली के मोहल्ला रामपुरम निवासी अधिवक्ता के घर दोपहर बाद घरेलू कार्य करने वाली महिला घर की साफ-सफाई कर पानी से भरी बाल्टी को घर के बाहर रखकर चली गई। इसी दौरान अधिवक्ता की दस माह की बेटी मरियम खेलते हुए वहां जा पहुंची और पानी की बाल्टी में सिर के बल गिर गई। जिससे उसका दम घुट गया।
उधर, जब मरियम दिखाई नहीं दी तो उसे तलाशते हुए परिजन बाहर आए तो उन्हें बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिरी दिखाई दी। वह अचेत थी। परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकाला। बच्ची को डाॅक्टर के यहां ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शाम के समय गमगीन माहौल में मासूम के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। अधिवक्ता के परिवार में मरियम से दो बड़ी बेटी उम्मे हुरैन व उम्मे रुमान हैं।