शामली. गन्ना पहले तुलवाने को लेकर किसानों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक किसान घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल किसान के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी आसिफ पुत्र फुरकान ने थाने में तहरीर दी कि उसका भाई अदनान गन्ना तुलवाने के लिए गत शाम लगभग 5 बजे मिल पर गया था। अदनान लाइन में चल रहा था। अदनान का नंबर गन्ना डालने के लिए आया ही था कि आरोपी किसान ने जबरन अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली अड़ा दी और गन्ना पहले तुलवाने लगा जिसका अदनान ने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथी के साथ उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आसिफ ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।